राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार राज्य के वीआईपी के लिए 200 करोड़ रुपए की दो प्लेन खरीदने जा रही है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इसके लिए दो एविएशन कंपनियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के गणमान्य व्यक्तियों के लिए मल्टी इंजन टर्बोफैन एरोप्लेन खरीदी जा रही है।
विमानों की खरीदारी के लिए राजस्थान सरकार ने 15 अक्टूबर 2019 को वैश्विक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मंगाया था। क्रू मेंबर को छोड़कर इसमें 10 एग्जिक्यूटिव क्लब सीट होगी। पिछले साल जारी किए गए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के मुताबिक, यह प्लेन राज्य के गणमान्य व्यक्तियों और सरकार के अधिकारियों के लिए ली जा रही है, जो राज्य में पर्यटन बढ़ाने और शासकीय कार्यों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
नाम न बताने की शर्त पर राजस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांच कंपनियों ने इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। प्लेन की खरीदारी के लिए बनाई गई कमिटी में राज्य के अधिकारियों के अलावा डीजीसीए के अधिकारी भी शामिल थे। राज्य के भौगोलिक और जलवायु परस्थितियों को ध्यान में रखकर तकनीकी एवं सुरक्षा मानकों का भी समिति ने निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने बताया कि प्लेन की खरीदारी में 200 करोड़ रुपए की खर्च की संभावना थी। ऑर्डर देने से पहले इसके लिए वित्त विभाग और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्वीकृति मिलनी थी। वर्तमान में राजस्थान सरकार के पास सुपर किंग एयर बी200 और किंग एयर सी 90ए दो एयरक्राफ्ट हैं। इनमें से एक 30 साल तो दूसरा 15 साल पुराना है। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों प्लेन काफी पुराने हो चुके हैं और उन्हें बदलने की जरूरत है।
अधिकारी ने बताया कि एक विमान जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यात्रा करते हैं, उसमें पिछले साल सितंबर में तकनीकी खामी आ गई थी। इस कारण टेकऑफ के बाद ही विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी।
इन विमानों की खरीदारी की प्रक्रिया वसुंधरा राजे सरकार के समय ही शुरू हो गई थी। उस समय इसके लिए अनुमानिक कीमत 150 से 170 करोड़ रुपए आंकी गई थी। वित्त विभाग की वजट फाइनलाइजेशन कमिटी ने इसके लिए सहमति भी दे दी थी लेकिन किसी कारण बस यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। 9 नवंबर 2019 को गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए एक बॉमबार्डियर चैलेंजर 650 विमान का ऑर्डर दिया था। इसकी कीमत 191 करोड़ रुपए है।