विहार कर सेठिया भवन पहुंचे मुनि भूपेंद्र

मुनि भूपेंद्र कुमार व मुनि पदम कुमार शनिवार सुबह सुराणा सदन से विहार कर एमपी चौक स्थित सेठिया भवन पहुंचे। अकादमी संयोजक कमल बोथरा ने बताया कि मुनि भूपेंद्र कुमार रविवार सुबह आठ बजे सेठिया अतिथि भवन से आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल के लिए विहार करेंगे। रास्ते में तारानगर रोड के पास सिरसा हरियाणा में चातुर्मासिक प्रवास संपन्न कर आ रहे मुनि कुलदीप कुमार ठाणा दो का मंगल मिलन होगा, वहां से दोनों सिंघोड़े आशा देवी स्कूल पहुंचेंगे।