बेसहारा पशुओं से होने वाले हादसों पर लगाम नहीं लग रही है। शनिवार दोपहर पुराने बस स्टैंड पर बेसहारा सांड ने एक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। गोपुत्र सेना के बबलू बजरंगी ने बताया कि पुराने बस स्टैंड स्थित घूमचक्कर के पास हमारी टीम एक घायल बेसहारा सांड का इलाज कर रही थी। इसी दौरान फल विक्रेता निर्मल पुत्र पूनमचंद सैनी दुकान से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से बेसहारा सांड ने उन्हें सींग पर उठाकर पटक दिया। उनके सिर में चोट लगी। हादसे के बाद युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक के सिर में 4 टांके आए।
सुजानगढ़ में सांड ने सींगों से उठाकर युवक को पटका, चार टांके आए