टाउन हॉल में शिक्षाधिकारी मोहम्मद अनवर कुरैशी का शनिवार को शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं व लोगों की ओर से सम्मान किया गया। एसडीएम डॉ. गौरव सैनी मुख्य आतिथ्य थे। हाजन जैतून के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, पालिकाध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत, डीईओ संतपराम बारूपाल, एडीपीसी छोटेलाल बुनकर, एपीसी संतोष कुमार महर्षि, रामगोपाल इंदौरिया, हाजी नियामत अली, सीबीईओ विक्रम सिंह व असलम लश्करिया मंचस्थ थे। लायंस क्लब रतनगढ़, भारत विकास परिषद, देवकिशन स्मृति सेवा संस्थान, ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, स्काउट गाइड संघ, आरएल चौधरी स्मृति सेवा समिति, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, शेखावत, सियाराम व रेसला ने कुरैशी का अभिनंदन किया। संचालन कुलदीप व्यास ने किया।
शिक्षाधिकारी कुरैशी का शहर की कई संस्थाओं ने किया अिभनंदन