नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से प्रगति आईटीआई काॅलेज में चल रही वॉलीबॉल, दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हो गई। कबड्डी में गुसांईजी थिरियासर की टीम ने तेजस डिफेंस को हराकर खिताब जीता। 100 मीटर दौड़ में प्रकाश प्रथम, सांवरमल सुथार द्वितीय व मालाराम पांडार तृतीय रहे। वॉलीबाॅल में तेजस डिफेंस टीम ने आदर्श युवा मंडल टीम को हराया। मुख्य अतिथि ओमकार बाली, विशिष्ट अतिथि श्योकरण पोटलिया, भानूप्रकाश दानेदिया ने विजेताओं को सम्मानित किया। कालूराम मेघवाल, तेजस डिफेंस निदेशक लालचंद डूडी, निरंजन व ओमकार मौजूद थे।
कबड्डी में थिरियासर व वॉलीबॉल में तेजस डिफेंस विजेता