चूरू के आरसीएचओ सहित चार लोग राज्यस्तरीय रक्तदाता सम्मान से सम्मानित

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हुए राज्यस्तरीय रक्तदाता व प्रेरक सम्मान समारोह में चूरू के आरसीएचओ सहित चार लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा व एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य सुधीर भंडारी ने चूरू के आरसीएचओ डाॅ. सुनील जांदू, रोहिला नर्सिंग होम, राजगढ़ के डॉ. हरिराम रोहिला व चूरू के युवा विकास बेनीवाल को सम्मानित किया गया। हालांकि डॉ. जांदू तारानगर में रक्तदान शिविर में भागीदारी करने के चलते जयपुर नहीं पहुंचे। डॉ. जांदू को जिले भर में प्रतिवर्ष अलग अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाने, डॉ. रोहिला को प्रतिवर्ष अमरपुराधाम में शिविर लगाने व बेनीवाल को जयपुर के राजकीय एसएमएस अस्पताल में खून की जरूरत पड़ने पर राजस्थान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के सहयोग से रक्तदान करवाने को लेकर सम्मानित किया गया। इसी तरह सिद्धमुख के सतपाल किरोड़ीवाल का भी सम्मान किया गया।

सरदारशहर | नेत्रदान व रक्तदान जनजागरण अभियान जिला संयोजक गणेशदास स्वामी का रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर शनिवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल सभागार में एसएमएस मेडिकल कॉलेज व एसएमएस अस्पताल की ओर से राज्य स्तर पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा थे। अध्यक्षता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने की।