ताज हमले की सच्ची घटना पर बन चुकी है ये फ़िल्म, अब आ रही है

मुंबई में हुए आतंकवादी हमले से पूरा भारत दहल गया था। आतंकवादी मरीन ड्राइव के पांच सितारा होटल 'ताज' में घुस गए थे। इसके बाद उन्होंने लोगों को बंधक बना लिया था। सुरक्षा बलों ने तीन दिन चले ऑपरेशन में सबको बाहर निकाला था। इस हमले में होटल के अंदर कई कहानियां भी थीं। इसको लेकर कई फ़िल्मकारों ने पर्दे पर अपनी कलाकारी दिखाई।


ऐसी ही एक फ़िल्म अनुपम खेर लेकर आ रहे हैं। ऑस्ट्रलियन डायरेक्टर एंथोनी मार्स द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'होटल मुबंई' में शेफ हेमंत ओबेरॉय की कहानी दिखाई गई है, जो होटल के अंदर गेस्ट की सुरक्षा करते हैं। 29 नवंबर को यह फ़िल्म थिएटर्स में आ जाएगी। हालांकि, ताज के अंदर की कहानी पर यह कोई पहली फ़िल्म नहीं है। इससे पहले साल 2015 स्पेनिश फिल्म 'ताज महल' इस मामले में बाज़ी मार चुकी है।