प्रो लीग से ओलिंपिक की तैयारी बेहतर होगी

भारत जनवरी में एफआईएच प्रो लीग के दूसरे सीजन में पदार्पण करेगा और टीम के सीनियर ड्रैगफ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह का मानना है यह तोक्यो ओलिंपिक के लिए आदर्श तैयारी का काम करेगा। पिछले साल टूर्नमेंट के पहले सत्र से बाहर रहने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में अपने अभियान की शुरुआत अगले साल जनवरी में घरेलू सरजमीं पर नीदरलैंड के खिलाफ करेगी। पिछले हफ्ते भुवनेश्वर में ओलिंपिक क्वॉलिफायर के साथ राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले रूपिंदर ने कहा कि प्रो लीग से 2020 ओलिंपिक से पहले भारतीय टीम को अपने मजबूत और कमजोर पक्षों का उचित अनुमान लग जाएगा।