Demo

कनाडा में हुए संसदीय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इन नतीजों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी 338 सीटों में से 157 में विजयी रही है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एंड्रयू शीर और उनकी कन्जर्वेटिव पार्टी 122 सीटों पर जीती है। सरकार बनाने के लिए 170 का जादुई आंकड़ा हासिल करना होता है। ऐसे में दोनों दल को सरकार गठन के लिए किसी अन्य का सहारा लेना होगा। हालांकि पहले भी इसकी संभावना जताई जा रही थी कि वर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस रेस में आगे निकल सकते हैं और उनकी पार्टी सरकार बना सकती है। अब यही होता भी दिख रहा है। जस्टिन ट्रूडो को भारतीय मूल के जगमीत सिंह की पार्टी से समर्थन की उम्मीद है। दूसरे शब्दों में कहे तो भारतीय मूल के जगमीत सिंह कनाडा में किंगमेकर साबित हो सकते हैं।